RCB VS KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु VS कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु VS कोलकाता नाइट राइडर्स: इस सीज़न के पिछले 9 मैचों में हर बार होम ग्राउंड पर खेल रही टीम ने जीत दर्ज की थी, जिसमें से एक बार सफलता बेंगलुरु को भी मिली थी, लेकिन 10वें मैच में जाकर ये सिलसिला टूट गया और कोलकाता ने एक बार फिर चिन्नास्वामी में RCB पर अपना दबदबा बरकरार रखा।


SOURCE - GOOGLE


इस मैच से पहले IPL 2024 में पिछले 9 मैचों में हर बार होम टीम ने जीत थे, जिसमें से बेंगलुरु भी एक थी। उसने इसी मैदान पर अपने पिछले मैच में चेज करते हुए पंजाब किंग्स को हराया था। इसके बावजूद अगर इस सिलसिले के टूटने की संभावना नजर आ रही थी, तो वही यही मैच था। इसकी वजह बेंगलुरु का खराब होम रिकॉर्ड तो था ही, लेकिन केकेआर के खिलाफ ये ज्यादा खराब था। पिछले लगातार 6 होम मैचों में केकेआर के खिलाफ उसे हार मिली थी और एक बार फिर वही नतीजा दिखा। फिर कोहली चले लेकिन बैटिंग में नहीं दिखा दम। बेंगलुरु ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में पूरी टीम 182 रन ही बना सकी। लगातार दूसरे मैच में बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने तेज शुरुआत की और एक दमदार अर्धशतक जमाया लेकिन इस बार उनकी रफ्तार धीरे-धीरे कम होती गई। धीमी होती पिच पर कोलकाता के गेंदबाजों ने रफ्तार में बदलाव कर बेंगलुरु के बल्लेबाजों को फंसाया। कोहली अंत तक टिके रहे लेकिन 59 गेंदों में 84 रन ही बना सके। उन्हें बाकी किसी बल्लेबाज का ज्यादा साथ भी नहीं मिला। कैमरन ग्रीन (33), ग्लेन मैक्सवेल (28) और दिनेश कार्तिक (20) ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।


कोलकाता के ओपनर्स ने तय की मैच की तकदीर

RCB को उम्मीद रही होगी कि जैसे उसके बल्लेबाजों ने संघर्ष किया, वैसे ही कोलकाता के बल्लेबाज भी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि उसके

ओपनर्स, सुनील नरेन (47 रन, 22 गेंद) और फिल सॉल्ट (30 रन, 20 गेंद) ने पावरप्ले में ही मैच की तकदीर तय कर दी थी। दोनों ने चौथे ओवर में 50 रन और पावरप्ले खत्म होने तक 85 रन कूट दिए थे। इसके बाद दोनों आउट हुए लेकिन फिर आए वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ 50 रन जड़ते हुए RCB की वापसी की सारी उम्मीदें खत्म कर दीं। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर (39 रन नाबाद) ने भी अंत तक टिककर मैच को 17वें ओवर में खत्म किया। कोलकाता की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है, जबकि बेंगलुरु की 3 मैचों में दूसरी हार है।


आपके लिए हम हर दिन क्रिकेट की नवीनतम जानकारी और मैच की अपडेट लाते रहेंगे।


इस आर्टिकल के नीचे दिए गए वीडियो को आप सुन सकते हैं जो इस आर्टिकल में लिखा है उसके बारे में बताया है



नई जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

READ MORE:

Popular posts from this blog

MI vs RR Highlights IPL 2024 Updates: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

GT vs PBKS: शशांक सिंह की अनोखी पारी, पंजाब ने गुजरात को 1 गेंद पहले हराया

GT vs SRH Highlights IPL 2024: गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, सीजन की दूसरी जीत